ऋषिकेश ,01 नवंबर (AKA)ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर शनिवार की देर रात एक बारात के बराती द्वारा दुकानदार से माचिस मांगने पर, न दिए जाने के चलते कुछ लोगों ने दुकानदार पर लाठी व सरियों से से हमला कर दिया । जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु लाए गया। उक्त मामले की तहरीर पुलिस में दे दी गई है ।रविवार को पुलिस में दी गई आकाश शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी ऋषिकेश द्वारा तहरीर में कहा गया कि वह अपनी दुकान पर ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर पुरानी चुंगी के निकट कार्य कर रहा था। कि उसी समय वहां से एक बारात जा रही थी ।जिसमें काफी लोग शराब पिये हुए थे। उसमें से एक युवक सनी प्रजापति ने उससे सिगरेट जलाने के लिए माचिस मांगी, ना देने पर उसने अपने साथियों के साथ गाली गलौज करते हुए उस पर लोहे की रॉड तथा डंडों से हमला कर दिया। इस बीच उन्हें छुड़ाने आए, अशोक पुत्र मुंशीलाल ,हिमांशु पुत्र ब्रह्म दत्त , कुलदीप पुत्र शीशपाल ,सिद्धार्थ पुत्र श्रीचंद विकास पुत्र भरत निवासी पुरानी चुंगी ,कर्ण पुत्र अशोक निवासी पुरानी चुंगी सभी निवासी ऋषिकेश घायल हो गए हैं, को घायल हो गए, सभी लोगों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जिनका मेडिकल कर कानूनी कार्रवाई के लिए तहरीर पुलिस में दे दी गई है। पुलिस के अनुसार उन्हें तहरीर बरामद हो गई है। जिसकी जांच की जा रही है।
Post A Comment: