ऋषिकेश,2 दिसंबर। हरज्ञानचन्द सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर डोईवाला में 27 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ विधानसभा अध्य्क्ष उत्तराखंड प्रेमचन्द अग्रवाल व श्रीमती उमा पंवार (खण्ड शिक्षा अधिकारी), प्रधानाचार्य (स.व.म.डोईवाला )महेश चन्द गुप्ता , एस .पी.पांथरी (जिला समन्वयक) व ईश्वरचन्द अग्रवाल (अध्य्क्ष व्यापार सभा) ने सँयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया! प्रतियोगिता में विकास खण्ड में 30 टीमों के 60 बाल वैज्ञानिकों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ! इसके पश्चात प्रेमचन्द अग्रवाल ,व उमा पंवार व सभी उपस्थित अतिथियो द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी लेते हुए ,सभी बाल वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन किया ,व उन्हें भविष्य में अच्छे प्रयोगों व महान वैज्ञानिकों की तरह बनने के लिए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व उन्हें अपना शुभाशीष दिया ! वही विद्यालय के प्रधानाद्यापक महेशचन्द गुप्ता जी ने भी सभी आये विशिष्ट अतिथि व, अतिथि एवं सभी शिक्षकों व बाल वैज्ञानिको का विद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रकट किया ! कार्यक्रम का संचालन विशेषज्ञ कर्णपाल बिष्ट व अर्जुन पँवार द्वारा किया गया ! कार्यक्रम में उपस्थित के .एस.सजवाण , ए.के.थपलियाल. जी .सी नवानि, सम्पूर्णानंद थपलियाल,मदन रावत ,कुलदीप सैनी,अनवर हुसैन खान व अन्य विद्यालय के प्रधानाचार्य ,शिक्षक व अन्य शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे!
Post A Comment: