ऋषिकेश 11 नवंबर । (AKA ) ऋषिकेश एम्बुलेंस सर्विस एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी से एम्स के बाहर खड़ी होने वाली एंबुलेंस के लिए स्टैंड दिए जाने की मांग की समस्या के समाधान को लेकर सोमवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय मे एक बैठक आयोजित की गई।उपजिलाधिकारी प्रेम लाल की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि वह अपनी पार्किंग की व्यवस्था के लिए स्वयं जगह खरीद कर उसमें पार्किंग बनाएं, वन विभाग के पास इस प्रकार की पार्किंग के लिए कोई जगह उपलब्ध नहीं है हालांकि वह नगर निगम को एक पत्र लिखकर पार्किंग की व्यवस्था किए जाने के लिए निर्देशित कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने कुछ एंबुलेंस को रोके जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि सभी को अपनी रोजी-रोटी चलाने का अधिकार है ,इसलिए किसी भी एंबुलेंस को रोका नहीं जा सकता। बैठक में ऋषिकेश एंबुलेंस सर्विस एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्ष व्यास उपाध्यक्ष राकेश पोखरियाल ,, सचिव सुमित धीमान, अमित कुमार ,उप परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव वन अधिकारी एसके नेगी भी उपस्थित थे ।
Post A Comment: