ऋषिकेश, 14 नवंबर। कुछ अलग तरीके से मनाए बाल दिवस दशमेश पिता गुरु गोविन्द सिंह के बेटो के नाम बाल दिवस 14नवम्बर 2019 दिन गुरुवार को नरेन्द्र खुराना सेल्यूट तिरँगा सोशल मीडिया प्रभारी उत्तराखंड प्रदेश ने बताया कि सभी जगह शिक्षक संस्थानों में व अनेको जगह बाल दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है , व सोशल मीडिया में बड़ा बाल दिवस पर बधाई व शुभकामनाये देते हुए एक उत्साहपूर्वक मना रहे है, सभी के रूप में बाल दिवस मनाये लेकिन बाल दिवस पर दसमेश पिता को भी याद रखना न भूलें जिन्होंने अपने बच्चों में संस्कार ,व ईमानदारी ,उद्यमिता, व सहनशीलता जैसे गुणों को विद्यमान किया ,आज बढ़ी विडम्बना का विषय है आज के बच्चे जो कल का भविष्य है वह अपनी संस्कृति को खो रहे है,उनको भी कल के लिए हर तरीके से तैयार करना होगा ,जैसे गुरुगोविंद सिंह के पाँच प्यारे साहिबजादा अजीत सिंह 1687-1699 ,साहिबजादा जुझार सिंह 1691-1705,साहिबजादा जोरावर सिंह 1696 -1699,साहिबजादा फतेह सिंह 1699-1705, जो भारत देश के लिए कुर्बान हो गए! व सभी माता पिता से आग्रह किया अपने बच्चों को दिलेर व संस्कारवान बनाये क्योकि ये बचपन लौट के नही आएगा व बाल दिवस की सभी बच्चों बाल दिवस को शुभकामनाएं दी व उज्जल भविष्य की कामना की !
Post A Comment: