देहरादून, 30नवंबर। 24-28 नवम्बर तक ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल देहरादून में आयोजित हुईं 3rd Bullseye open Shooting Championship में गन एंड गन शूटिंग एकेडमी ऋषिकेश के युवा निशानेबाजों ने भाग लिया और गुमनिवाला ऋषिकेश निवासी आर्यन चौहान ने क्वालिफिकेशन राउंड में स्वर्ण पदक पक्का करने के बाद फाइनल राउंड में कमाल के निशाने लगाते हुए चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस का खिताब भी अपने नाम किया। ली ग्राडं इंटरनेशनल स्कूल, ऋषिकेश के शिवम् मखीजा ने 200/200 अंकों के साथ अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। ऋषिकेश की प्रियंका वाल्मीकि ने महिला वर्ग में स्वर्ण अपने नाम किया। शिवम् मखीजा, दिव्यांशु बिजलवाण, अनिरूद्ध कैंतुरा टीम वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि खेल मंत्री अरविन्द पांडे , डॉ0 कमल घनसाला और पूर्व मंत्री द्रोणाचार्य नारायण सिंह राणा जी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक व नगद पुरस्कार वितरित किए।
ऋषिकेश के सभी विजेता निशानेबाज गन एंड गन शूटिंग एसोसिएशन द्वारा संचालित गन एंड गन शूटिंग एकेडमी, रेलवे रोड, ऋषिकेश में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
गन एंड गन शूटिंग एकेडमी की संचालक अर्चना पैन्यूली ओर *रमन अग्रवाल ( निर्देशक) ने बताया कि इस वर्ष एकेडमी से ऋषिकेश निवासी 6 युवा निशानेबाज आगामी 63 वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता , भोपाल मध्यप्रदेश में प्रतिभाग करने जा रहे है।
ऋषिकेश के सभी विजेता निशानेबाज गन एंड गन शूटिंग एसोसिएशन द्वारा संचालित गन एंड गन शूटिंग एकेडमी, रेलवे रोड, ऋषिकेश में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
गन एंड गन शूटिंग एकेडमी की संचालक अर्चना पैन्यूली ओर *रमन अग्रवाल ( निर्देशक) ने बताया कि इस वर्ष एकेडमी से ऋषिकेश निवासी 6 युवा निशानेबाज आगामी 63 वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता , भोपाल मध्यप्रदेश में प्रतिभाग करने जा रहे है।
Post A Comment: